क्रिकेटर शहीदुर की मौके पर मौत, आमिर की हालत गंभीर
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथना गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे में जान गंवाने वाला युवक 16 वर्षीय शहीदुर रहमान था। जो पिथना गांव निवासी मुजीबुर रहमान और रुहाना खातून का बेटा था। वहीं घायल युवक की पहचान मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सुल्तानगंज के वाटर पार्क में नहाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी।
क्रिकेट का उभरता सितारा था शहीदुर, ईद की छुट्टियों में आया था गांव। शहीदुर रहमान पटना में रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।पढ़ाई के साथ-साथ वह क्रिकेट में भी बेहद प्रतिभाशाली था। उसके दोस्तों और परिजनों के मुताबिक, वह अपने क्षेत्र का एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, जो अकसर विभिन्न टूर्नामेंट्स में भाग लेता था। इस बार वह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। रविवार को वह अपने दोस्त आमिर के साथ सुल्तानगंज वाटर पार्क घूमने निकला था, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा। हादसे का मंजर घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रिजवान ने बताया कि ट्रक बहुत तेज़ रफ्तार में आ रही थी, और सामने से आ रही मोटरसाइकिल भी तेज गति में थी। ट्रक ने साइड देने की कोशिश की, लेकिन बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बाइक गिरते ही शहीदुर के सिर में गंभीर चोट लगी, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई आमिर को भी सिर, पीठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (JLNMCH) भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शहीदुर के सिर में गहरी चोट लगी थी और पूरा शरीर सूज चुका था, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आमिर की हालत अभी भी चिंताजनक है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। शहीदुर की मौत की खबर जैसे ही गांव और आसपास के इलाके में फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और दोस्तों ने बताया कि वह न सिर्फ पढ़ाई में अच्छा था, बल्कि खेलों में भी आगे रहता था। खासकर क्रिकेट के प्रति उसकी रुचि और प्रतिभा ने उसे युवाओं में लोकप्रिय बना दिया था उसकी अचानक मौत से हर कोई सदमे में है।