खबर दस्तक
मधुबनी / जयनगर :
जयनगर के अंचित कुमार ने आईंआईटी-जी एडवांस परीक्षा में लहराता परचम। 3763 वाँ स्थान पाकर अंचित ने शानदार सफलता अर्जित की है। शानदार सफलता के दम पर अंचित ने अपने परिवार एवं शहर का नाम रौशन किया है। जैसा आप सब जानते ही हैं कि आईंआईटी-जी (IIT-JEE) अपने देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में से एक है। जिसमें कुल लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों में से 18 हजार बच्चों का चयन किया जाता है। अंचित कुमार ने पूरे भारत में 15,084 एवं ओबीसी कैटगरी में 3763वाँ रैंक हासिल किया है।
अंचित कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डान बॉस्को विद्यालय जयनगर में प्राप्त की थी। उसके बाद राजगीर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नम्बर से पास करने के बाद कोटा में एलेन इंस्टीट्यूट से कोचिंग ली। अपनी मेहनत और आत्मविश्वास की बदौलत उसने भी अन्य सफल बच्चों की तरह भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा यानी आईंआईटी (IIT) में जो सफलता हासिल किया है वह सचमुच कबीले तारीफ़ और शहर के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायी भी है।
आपको बता दें कि अंचित कुमार जयनगर शहरी क्षेत्र की सुप्रसिद्ध घड़ियों की दुकान “श्याम वॉच” वाले दीपेन्द्र कुमार के सुपुत्र हैं और समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद एवं स्वर्गीय श्याम सुंदर प्रसाद जी के भतीजे है। अंचित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवार के सभी लोगों को दिया है। अंचित ने कहा कि इन सबके प्रोत्साहन एवं सहयोग से आज वो इस मुकाम पर पहुंच सका है। ख़ासकर अपने बड़े पापा स्वर्गीय श्याम सुंदर प्रसाद जी को याद करते हुए अंचित ने कहा कि उनके दैवीय आशीर्वाद से यह सब मुमकिन हो पाया है और वो आज जहां भी होंगे सबसे अधिक खुश होंगे। अंचित की सफलता से उसके परिजन, गुरुजनों और आस पड़ोस के साथ पूरे शहर में प्रसन्नता छा गई है। सभी लोगों ने अंचित की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।