खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के बासोपट्टी के मेहतरपट्टी महादलित टोल में पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने राजद के माई बहिन मान योजना की जानकारी के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय जनता दल के खजौली विधानसभा के राजद नेता ब्रज किशोर यादव की अगुआई में राजद के माई बहिन योजना के प्रचार-प्रसार एवं योजना के लाभ से आम जन मानस को जागरूक करने के लिए माई बहन योजना प्रसार रथ को खजौली विधानसभा में रवाना किया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत मेहतर पट्टी महादलित टोल में राजद कार्यकर्ताओं को माई बहन योजना की जानकारी देते राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने बताया कि बिहार में राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव अगर बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो माई बहिन योजना को लागू करेंगे।
इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह राशि लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किये जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राजद की सरकार बनते ही एक महीने बाद इस योजना की शुरुआत कर दी जायेगी, साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री व वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से खजौली विधानसभा में घूम-घूम कर लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करने की कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा की बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। हमारे नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी को हटाने के लिए इस मुहिम की शुरूआत कर दी है। सरकार में आने के बाद पाँच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी देने का हमारा प्रयास है।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।