- पर्यावरण के साथ लोकतंत्र की सवारी
- 3 जून विश्व साइकिल दिवस के अवसर वाटसन स्कूल से निकाली जाएगी साइकिल रैली
- अभियान का उद्देश्य “वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी”
खबर दस्तक
मधुबनी :
“वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी ” थीम पर ”विश्व साईकिल दिवस’’ 03 जून 2025 से विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून तक त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गई।
उन्होने कहा की आगामी बिहार विधानसभा की तैयारी चल रही है, जिसमें मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाया जाना है, ताकि चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि विश्व साईकिल दिवस (03.06.2025) से विश्व पर्यावरण दिवस (05.06.2025) तक त्रिदिवसीय विशेष स्वीप अभियान आयोजित किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्वीप कोषांग), मधुबनी के तत्वधान में दिनांक-03.06.2025 को जिलास्तर पर एक साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली वाट्सऩ +2 उच्च विद्यालय, मधुबनी से प्रारंभ होकर थाना मोड़, मधुबनी होते हुए स्टेशन गाँधी मूर्ती एवं वापस बाटा चौक होते हुए वाट्शन +2 उच्च विद्यालय परिसर में समाप्त होगी। बैठक में 4 एवं 5जून को भी सभी मतदान केंद्रों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर पौधरोपण, रंगोली कार्यक्रम को लेकर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को कई महत्वपूर्ण जवाबदेही दी गई।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, मधुबनी एवं डीपीएम जिविका, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी उपस्थित थे।
