- चालक समेत तीन जख्मी
- तीनों को हालत गंभीर दरभंगा रेफर
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ाटोल के समीप एनएच-27 पर सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में स्कॉर्पियो के चालक समेत तीन युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं। चिकित्सक ने तीनों जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया गया।
ज़ख्मी की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर निवासी गोविन्द झा, लौकही थाना क्षेत्र के जिरोगा गांव निवासी रतन यादव तथा लौकही निवासी अरविंद कुमार मंडल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्कॉर्पियो सवार होकर दरभंगा की ओर से किसी समारोह से लौट रहा था, इसी दौरान चालक को नींद आने के कारण स्कॉर्पियो फुलपरास थाना क्षेत्र के गाड़ाटोल के समीप एनएच-27 पर पुलिया से जोरदार टक्कर होकर स्कॉर्पियो बीच सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस गश्ती दल ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से ज़ख्मी की हालत में तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से ज़ख्मी तीनों युवक की हालत गंभीर रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
इधर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को घटनास्थल से जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जप्त कर आगे की कारवाई की जा रही है।