खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र की बेलाही पंचायत के बगुलबा गांव निवासी जनक लाल साहू के सुपुत्र शिवम कुमार ने जेईई मेंस पास कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 13023वां रैंक व ओबीसी कोटि में 3143वां रैंक मिला है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता किरण देवी, पिता जनक लाल साहू, मार्गदर्शक, गुरुजन के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। उनकी इस सफलता पर डाॅ. लालबाबू साह, प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद साह, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, डाॅ. श्रवण पूर्वे, प्राचार्य अभिषेक कुमार, प्रदीप प्रभाकर, विनोद कुमार साह, पुष्पा कुमारी, वीरेन्द्र कुमार, कुणाल राज समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।