खबर दस्तक
संपादकीय
प्रदीप कुमार नायक(स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार)
वामपंथी न्यूज वेबसाइट द वायर के पत्रकार उमर रशीद द्वारा अपनी सहयोगी वामपंथी हिंदू महिला का यौन शोषण किया गया । वह सालों तक अपना यौन शोषण करवाती रही क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके मामले का प्रचार कर हिंदूवादी लोग फायदा उठा सकें। आखिरकार इस हिंदू वामपंथी महिला ने अपनी झिझक तोड़ी और अंग्रेजी में एक सार्वजनिक चिट्ठी लिखकर अपनी आपबीती बयान की जिसका पूरा हिंदी अनुवाद नीचे दिया गया है ।
पत्रकार: The Wire का उमर राशिद (The Hindu और Outlook में भी काम कर चुका है)
पीड़िता का आरोप: ‘प्रगतिशील पत्रकारिता’ की आड़ में महिलाओं को फँसाकर यौन हिंसा करना उसका धंधा है l
पीड़िता ने खुलासा किया है कि ये उसका पैटर्न है, जिसके तहत वो कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। पीड़िता ने लिखा, “ये लिखते हुए मैं काँप रही हूँ और रो रही हूँ। वो एक सीरियल यौन शोषक और बलात्कारी है। वो ख़ुद को जानवरों से प्यार करने वाला बताता है।”
अपनी मरी हुई माँ का सहारा लेकर भी वो महिलाओं को भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। जब पीड़िता की इससे पहली बार बात हुई तो ‘प्रगतिशील राजनीति’ पर जमकर चर्चा हुई। इस गिरोह की नज़र में ‘प्रगतिशील राजनीति’ क्या है, समझ जाइए – मोदी को गाली देना, रोहिंग्या घुसपैठियों की पैरवी और राम मंदिर का विरोध। साथ ही ‘साहित्य में रोमांस’ पर भी चर्चा हुई।
पीड़िता को ऐसा लगा कि उमर राशिद उसे ‘दिल्ली के प्रगतिशील सर्कल’ में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
“वो अपने खेल की शुरुआत महिलाओं को लोधी गार्डन में टहलने के लिए बुलाकर करता है।”
“वो प्रेस क्लब की बैठकों में मुझे बतौर ‘ट्रॉफी फ्रेंड’ ले जाता था। मैं शहर में नई थी, उससे बहुत छोटी थी – मुझे लगाए वो मुझे आगे बढ़ाएगा।”
“मुझे बार-बार शारीरिक रूप से धक्का दिया गया, मारा गया, थप्पड़ मारा गया, गला दबाकर लगभग मार ही डाला गया, और ऐसे तरीकों से शोषण किया गया जिन्हें शब्दों में बयान करना मुश्किल है। शारीरिक और यौन – दोनों ही स्तर पर। मुझे बार-बार असुरक्षित और जबरन सेक्स के लिए मजबूर किया गया।” “उम्र राशिद ने मेरे साथ बार-बार रेप किया — एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि उस पूरे समय में जब मैं उसके साथ थी।”
“मुझे आज भी याद है कि मैं बार-बार सेक्स से इनकार करती थी, उसे साफ़-साफ़ ‘ना’ कहती थी, उससे भीख माँगती थी कि वह न करे, क्योंकि मैं हमेशा उसकी गुस्से की प्रतिक्रिया से डरी हुई थी। मैं बार-बार सोचती और इस चिंता में जीती रही कि कहीं वह फिर से मुझे पीट न दे, और वह बार-बार ऐसा करता भी था।”
“कई बार उसने मुझे जबरदस्ती सेक्स के लिए मजबूर किया, और उस दौरान मैं बीमार और पूरी तरह से अनिच्छुक होती थी। हर बार ओमर मुझे माफ़ी माँगने के लिए मजबूर करता था, जबकि वह सामने बैठकर हँसता और खाना खाता, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। और इसी बीच वह अपने फ़ोन पर दूसरी लड़कियों से चैट करता रहता था। हर बार वह जानबूझकर कंडोम का इस्तेमाल नहीं करता था ताकि मुझ पर अपना दबदबा दिखा सके। इसके चलते मुझे कई बार अनचाही प्रेगनेंसी का डर सताता रहा, और मुझे चोरी-छिपे गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ता था क्योंकि वह मुझे इलाज के लिए जाने नहीं देता था।”
“प्रेगनेंसी के डर से अलग, वह लगातार दूसरी महिलाओं के साथ सोता था (जबकि वह कहता था कि हम रिलेशनशिप में नहीं हैं), और मुझे हमेशा एसटीडी (STD) का डर बना रहता था। मेरे शरीर में रैशेज, यीस्ट इन्फेक्शन और हार्मोनल असंतुलन हो गए थे क्योंकि मैं नियमित रूप से i-pill लेती रहती थी। मुझे अपने स्वास्थ्य के लिए चुपचाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता था, क्योंकि उमर राशिद मुझे यही यकीन दिलाता रहता था कि मेरी सारी प्रेगनेंसी और एसटीडी की चिंताएँ सिर्फ़ एक भ्रम हैं।”
“सबसे बुरा और क्रूर वाकया तब होता था जब वह मुझे बुरी तरह पीटता था और उसी वक्त वह अपना फोन निकालकर मेरे अस्त-व्यस्त कपड़े और बाल रिकॉर्ड करता था, ताकि वह मुझे ‘पागल औरत’ साबित कर सके। इस पूरे समय वह मेरी जासूसी करता रहता था – मैं कहाँ जाती हूँ, किससे बात करती हूँ, मेरे सोशल मीडिया को सेंसर करता, मेरी ज़िंदगी और खाने-पीने तक पर कंट्रोल रखता था, और हर वक्त मुझे बताता रहता था कि मैं कितनी ‘भयानक’ दिखती हूँ।”
वह मेरी ज़िंदगी के हर पहलू को नियंत्रित करता था मुझे नीचा दिखाने के लिए। उसे मेरी डाइट से, मैं क्या खाती हूँ और क्या नहीं – हर चीज़ से दिक्कत थी। वह मुझे जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर करता था – जैसे किसी ‘सेक्युलरिज़्म’ की अजीब सी परीक्षा हो। हर बार जब मुझे बीफ खाने के लिए मजबूर किया जाता था, मैं उल्टी कर देती थी और उसे इस पर मज़ा आता था। उसे इस बात में भी मज़ा आता था कि मैं उसके पैरों पर गिरकर उससे माफ़ी माँगूँ, ताकि वह मुझे यह धमकी न दे कि वह मेरी माँ के साथ सेक्स की कल्पना करेगा।” वह मुझे बार-बार यह कल्पना करने के लिए मजबूर करता था कि मैं अपने पुरुष दोस्तों और सहकर्मियों (खासकर उम्रदराज़ लोगों) के साथ सेक्स कर रही हूँ। यह और भी भयावह था, क्योंकि वे पुरुष मेरे दादा की उम्र के थे। उसने मेरी सबसे कीमती चीज़ें तोड़ीं, जिनमें से कुछ मेरे पिता और क़रीबी दोस्तों द्वारा दिए गए उपहार थे, यह जानते हुए कि मैं बेहद सीमित साधनों में, मुश्किल से जी रही थी।”
वह मुझे जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर करता था – जैसे किसी ‘सेक्युलरिज़्म’ की अजीब सी परीक्षा हो। हर बार जब मुझे बीफ खाने के लिए मजबूर किया जाता था, मैं उल्टी कर देती थी और उसे इस पर मज़ा आता था।”
“वो मेरी जाँघों को दीवार और फर्श से ज़ोर-ज़ोर से टकरा-टकरा कर मजे लेता था। मैं उसके पाँव पकड़ कर गिड़गिड़ाती थी। ‘हिन्दू राष्ट्र’ में वो मुझे मेरी हिन्दू पहचान की बार-बार याद दिलाता रहता था।”
सोचिए, बीफ खिला-खिलाकर एक ‘कश्मीरियत’ वाला मुसलमान पत्रकार एक हिन्दू लड़की को अपने पाँव पर गिरवाता था, लेकिन ये लड़की कह रही है कि इसमें कहीं मजहब न देखा जाए।
इसी को कहते हैं ‘सेक्युलरिज्म’ जो बलात्कार-बलात्कार चिल्लाकर रोने के लिए तो कहता है, लेकिन साथ ही अपने ही बलात्कारी का बचाव करने के लिए भी कहता है।
कितना सुकून मिलता होगा उमर राशिद को, जब एक हिन्दू लड़की उसके पाँव पर गिरकर गिड़गिड़ाती होगी! 650 वर्षों के दिल्ली में शासन के दिन याद आ जाते होंगे।