आगामी 7 जून को है बकरीद पर्व
खबर दस्तक
मधुबनी:
आगामी 7 मई को बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी एसडीओ एवं डीएसपी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि इस वर्ष बकरीद का पर्व त्योहार 7 मई को मनाये जाने की सूचना है। बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती रही है।
हालांकि जिले में प्राप्त सूचना के अनुसार सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है। फिर भी चुनावी वर्ष होने एवं देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र में उक्त त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसा देखा गया है कि पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने से पूर्व सही ढंग से समीक्षा नहीं की जाती है। जिसके कारण संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। जिसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो पाता है।
डीएम ने निर्देश दिया कि उपरोक्त त्योहार के अवसर पर पूर्ववास प्रतिवेदन भेजने से पूर्व सभी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले स्थान का पूर्व इतिहास का दृढ़तापूर्वक समीक्षा कर लिया जाए। इसके बाद ही प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले स्थान का नाम एवं उस पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में भरकर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही 7 जून को बकरीद पर्व के मद्देनजर थाना स्तर पर शांति सामिति की बैठक करने का भी निर्देश दिया है।
