खबर दस्तक
मधुबनी:
बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर हुआ विवाद गहराता जा रहा है। मधुबनी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय झा ने स्थानीय प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने नाम दर्ज पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था, जो सभी वैध दस्तावेजों और राजस्व अभिलेखों से प्रमाणित है। लेकिन गांव के ही कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनके ही चचेरे भाई ने इस कार्य में अवैध रूप से बाधा पहुंचाई।
एसपी को दिये आवेदन में श्री झा ने कहा कि सुधीर झा के साथ मिलकर मनोहर झा जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और कुछ दबंग लोगों के साथ मिलकर लगातार निर्माण स्थल पर आकर धमकी देता रहता है। गाली-गलौज करता है और काम रुकवाने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं, झूठी शिकायतों के आधार पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज करा कर उन्हें मानसिक एवं सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय झा ने यह भी बताया कि इससे पहले सुधीर झा ने पुश्तैनी घर के रास्ते को गेट लगवाकर बंद कर दिया था। जिससे उनका परिवार बीते 15 वर्षों से उस घर में जाना छोड़ चुका है। श्री झा ने आरोप लगाया कि सुधीर झा अपने भाइयों (अनिल झा और सुनील झा) के साथ मिलकर फर्जी कागजातों के सहारे ज़मीन पर अवैध दावा करने की कोशिश कर चुका है। तीनों भाइयों द्वारा फोन पर गालियां देना और धमकाना आम बात हो गई है। श्री धनंजय झा ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में कोई गंभीर घटना घट सकती है।
