खबर दस्तक
मधुबनी / बाबूबरही :
बाबूबरही थाना क्षेत्र के बौंसी गांव में दुकान के स्टाफ द्वारा गुटका का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गया है। इसको लेकर बौंसी गांव के निवासी दुकानदार जीवनाथ पासवान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। प्राथमिकी में कहा है कि गांव के ही बबलू पासवान दुकान पर गुटका लेने आया और दुकान के स्टाफ द्वारा पैसा मांगने पर मारपीट करने लगा। घटना के कुछ देर बाद बबलू पासवान गांव के चंदन पासवान के साथ आया। बबलू पासवान शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर लौटा था और फिर से हो हल्ला करने लगा। इस बात की सूचना पुलिस को दिया गया तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच बबलू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चंदन पासवान भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।