दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे नहीं के नीति पर होगा अमल: पोस्ट मास्टर जनरल पवन कुमार सिंह
खबर दस्तक
मधुबनी :
प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मि के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन पोस्टमास्टर जनरल पवन कुमार सिंह, डाक अधीक्षक संतोष कुमार, सहायक अधीक्षक, डाक निरीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला डाक प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के
मुख्य अतिथि का स्वागत डाक अधीक्षक संतोष कुमार एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के वरीय प्रबंधक द्वारा मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में डाक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पोस्ट मास्टर जनरल पवन कुमार सिंह ने कर्मचारियों को विभागीय नियमों के अनुरूप कार्य करते हुए जनता के हित में निष्ठा के साथ डाक सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी डाक प्रमंडल में एकजुट होकर अनियमितता या गबन जैसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे नहीं की नीति पर अमल किया जाएगा। डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने बीते वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए आगामी कार्यों में भी सभी से समर्पण और सहयोग की अपेक्षा जताई।
सम्मान समारोह में मृत्युंजय सिंह, गौरव सिंह, ऋषभ कुमार, अमरनाथ उराँव, प्रमोद कुमार, मदन प्रसाद, मुकेश पासवान, संजीव कुमार मिश्र, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र झा, सुबोध कुमार, फुलदेव यादव, महेश कुमार महतो एवं संजय मिश्र ने डाककर्मियों की समस्याएं को उठाया। जिसे डाक प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
वहीं समारोह में पीएलआई आरपीएलआई, नए खाता खोलने, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुकिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पूजा सिंह, वंदना साक्षी, विजय कुमार यादव, आदित्य झा, पंकज कुमार, सरोज यादव, राम प्रबोध यादव, शंकर कुमार झा, कुमार उदय, प्रदीप चौधरी, कृष्ण कुमार यादव, राम सागर प्रसाद, अनुराग सिंह और राजेश कुमार मिश्र सहित 150 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रधान डाकघर के डाकपाल अशोक कुमार झा ने और कार्यक्रम का संचालन राम नारायण राय ने किया।

