खबर दस्तक
मधुबनी :
जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा छात्रावास के सभागार में रविवार को कुशवाहा महासभा की अहम बैठक जिलाध्यक्ष कृष्णदेव महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विचार किया गया कि वर्ष 2024 एवं 2025 के दसवीं और बारहवीं के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाए। विचार विमर्श के बाद सम्मान समारोह 8 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
सम्मान समारोह को लेकर निर्णय हुआ कि जो छात्र सम्मान समारोह में भाग लेना चाहते हैं, वो अपना पंजीकरण 6 जून तक अवश्य करा लें। सम्मान समारोह में सभी स्वजातीय गणमान्य लोगों को भाग लेने के लिए अनुरोध किया जाएगा। साथ ही काफी संख्या में स्वजातीय लोग भाग लेकर इस सम्मान समारोह को सफल बनाने की अपील की गई है। बैठक में सचिव कल्पना सिंह, रामविलास महतो, शंभू सिंह, मुनेश्वर महतो, संरक्षक शत्रुघ्न महतो, गंगा प्रसाद गंगोत्री, शंकर महतो, कृष्णदेव महतो, सहित कई लोगों ने भाग लिए।