खबर दस्तक
मधुबनी/ अंधराठाढ़ी :
यौन शोषण मामले में अंधराठाढ़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सहुरिया गांव के सचिन राय बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के बारे में अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एक गांव के पीड़िता युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
आवेदन के अनुसार सहुरिया गांव के सचिन राय ने विवाह का झांसा देकर सिलीगुड़ी लेकर गया था और उसका वहां यौन शोषण किया था। सिलीगुड़ी में ही एक मंदिर में शादी करने के बाद सचिन राय युवती को छोड़कर भाग गया। गिरफ्तार आरोपी सचिन राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।