खबर दस्तक।
भागलपुर :
जिले के सुल्तानगंज प्रखंण्ड के कृषि भवन के प्रांगण में प्रखंण्डस्तरीय शारदीय खरिक कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रशिक्षु प्रखंण्ड कृषि पदाधिकारी अंजली कुमारी,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, सबौर विश्व विद्यालय वैज्ञानिक डाक्टर सुशांत सक्सेना, डाक्टर अश्वनी कुमार सिंह, बीटीएम प्रखंण्ड तकनिकी प्रबंधक राजीव लोचन,इति कुमारी, कृषि समन्वयक अनूपम ,सहायक तकनिकी प्रबंधक आनंद कुमार, नाथनगर बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह,ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता राम पुकार राम, थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को कृषि विभाग के पदाधिकारी ने पौधा देकर सम्मानित करते हुए प्रर्यावरण की रक्षा की बात कही। वहीं कार्यक्रम में सुल्तानगंज प्रखंण्ड विभिन्न पंचायत एवं शहर के किसानों को खरिक फसल के बारे में प्रशिक्षण देकर जानकारी दिया गया। जिससे खरिक फसल अधिक उत्पादन हो सके। इस दौरान किसान सलाहकार सुधाकर सिन्हा,मनीष कुमार, लेखापाल मो तबरेज, किसान मुक्ति कुमार, डाक्टर विवेकानंद , कारेलाल मंडल सहित इत्यादि किसान मौजूद थे।