खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की ओर से एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप शिविर 01 जून 2025 दिन रविवार को रामेश्वर प्लस हाई स्कूल, राजनगर के प्रांगण मे किया गया।
मधुबनी 01 जून 2025 को रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की ओर से एक दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मरीजों को फ्री मे दवाई, बीपी, शुगर इत्यादि जाँच किया गया।
शिविर को लेकर अध्यक्ष डॉ० माला कुमारी ने बताया कि शिविर मे सभी तरह के ड्रॉक्टर ने मरीजों को देखा।
विद्यालय के प्राचार्या कुमारी विभा ने कहा इस तरह के कैंप रोटरी क्लब हमेशा करती आ रही है, ताकि दूर दराज बैठे मरीजों को लाभ मिलता रहे। रोटरी क्लब मधुबनी मिलेनियम और भी अलग-अलग छेत्रो मे काम करती रहती है, इसको लेकर शनिवार को ही सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। इस मेडिकल कैंप शिविर में पुरुष एवं महिला शिक्षाविद, चिकित्सक, राजनेता, समाजसेवी, मीडियाकर्मियों एवं आम लोग शामिल हुए।
रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम के सचिव एवं रोटेरियन डॉ० के० के० दास और कोषाध्यक्ष रोटेरियन विवेक महासेठ ने बताया कि कैंप लगने से दूर दराज बैठे मरीजों को काफ़ी सहूलियत मिल जाता है।
मेडिकल शिविर में मधुबनी रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की डॉ० माला कुमारी, रोटेरियन डॉ० के०के० दास, रोटेरियन विवेक महासेठ, डॉ० रौशन कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रीति पल्लवी, डॉ० एस०एन० लाल, गोपी बुबना, निशा कुमार, विभा कुमारी, डॉ० महेश कुमार, डॉ० प्रभात कुमार, डॉ कौशल कुमार भारती, मनमीत सिंह, प्रशांत राउत, कवि शंकर, राकेश कुमार, गौतम कुमार करीब 250 लोग ने भाग लिया।
रामेश्वर प्लस हाई स्कूल कि प्राचार्या कुमारी बिभा नें सक्रिय रूप से भाग लिया, यध्यपी काफ़ी गर्मी के वाबजूद भी काफ़ी लोगो ने कैंप का लाभ लिए।