खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास में राजस्थान पुलिस और फुलपरास थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में फुलपरास थाना क्षेत्र के धनौजा गांव निवासी श्याम यादव के घर से ₹70,000 नकद, भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि करीब दस दिन पूर्व राजस्थान पुलिस के द्वारा फुलपरास थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर श्याम यादव को गिरफ्तार किया था। श्याम यादव प्रवासी मजदूर के रूप में राजस्थान में कार्य कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर बीते शनिवार की देर शाम संयुक्त टीम ने पुनः फ्लाइट से फुलपरास थाना क्षेत्र के धनौजा गांव पहुंचकर श्याम यादव के घर और उसके आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की। श्याम यादव की निशानदेही पर उक्त नकदी एवं बहुमूल्य धातुओं की बरामदगी की गई।
बरामदगी के बाद इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों में कौतूहल है कि प्रवासी मजदूरी करने वाला व्यक्ति इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोने-चांदी का मालिक कैसे बन गया? पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है।
उक्त मामले की पुष्टि फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दिया है।