- बगैर हेलमेट पहने बाइक चालकों से काटा 78 हजार रुपये का चालान
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक विभाग रविवार की सुबह सात बजे से मोटरसाइकिल सवार चालकों की हेलमेट जांच अभियान चलाया। जांच अभियान दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर चलाया गया है। इस दौरान दर्जनों बाइक चालक से हेलमेट ना पहनने के कारण चालान काटा गया।
डीसीपी ट्रैफिक सुजीत कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही वृद्धि और लोगों की लापरवाही को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं पहनना जान जोखिम में डालना है। हमारा मकसद दंड देना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि औचक हेलमेट जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक विभाग ने इस अभियान के साथ-साथ लोगों से अपील की है कि वह खुद सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
खासकर युवाओं को इस विषय में गंभीरता से सोचनी चाहिए। सुबह सवेरे ट्रैफिक पुलिस द्वारा थाना चौक पर जांच अभियान चलाने से हड़कंप मच गया। दर्जनों बाइक चालक को हेलमेट न पहनने के कारण चालान काटा गया, जो बाइक चालक चालान की राशि तत्त्काल नहीं जमा कर पाएं। उनका ऑन लाईन चालान काटा गया। कई बाइकर्स तो दूर से ही चालान कटते देखकर बाइक घुमाकर भाग गए। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि बगैर हेलमेट पहने बाइक चालकों से 78 हजार रुपये का चालान काटा गया है।