- मधेश विकास के लिए आश्वासन की झड़ी लगा दी
खबर दस्तक
नेपाल/जनकपुरधाम
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने जनकपुरधाम के महेंद्र नारायण निधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में मधेश प्रदेश भौतिक पूर्वाधार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से 64सड़कों को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। मधेश प्रदेश के आठो जिला में कुल 320 किलोमीटर सड़क बननी है। उन्होंने कहा कि कोई पालिका पक्की सड़क से बंचित नहीं रहेगा। नयी पक्की सड़क सुदूर देहात को शहर से संपर्क स्थापित करेगा।डिजिटल उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने मधेश विकास की बादा का झड़ी लगा दी।
उन्होंने कहा कि जनकपुर से वर्दीवास तक रेल कार्य यथाशीघ्र तैयार होगा। नेपाल रेलवे बार तथा सिक्स लेन के बीच में डिभाडर पर रेल लाइन बिछाने की बात कही। उन्होंने जहां स्टेशन होगा वहां ओभर ब्रिज का निर्माण होगा। मधेश की भूमि उपजाऊ है लेकिन सिंचाई की समस्या है, इसलिए सुनकोसी का पानी कमला में डाइभर्ट किया जायेगा, जिससे वेहतर सिंचाई होगी। प्रधानमंत्री ओली मधेश में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं को बहाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वच्ची जन्म लें, तो खुशियां मनाइए। बेटी किसी भी क्षेत्र में वेटा से कम नहीं है।
मधेश प्रदेश के भौतिक पूर्वाधार मंत्री सरोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, सभामुख राम चंद्र मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद लाल बाबू राय गद्दी, स्थानीय सांसद जूली महतो, मधेश प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, नेकपा एमाले के कई सांसद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जानकी मंदिर की चांदी से सम्मानित किया गया।