खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी समाहरणालय सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम, मधुबनी द्वारा “मिशन शक्ति” एवं “मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना” के अंतर्गत DHEW, OSC, एवं पालनाघर से संबंधित आठ पदों पर नियोजन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस गरिमामयी समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों की इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति” एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति जैसी योजनाएं सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रभावशाली साबित हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चयनित कर्मियों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुँच सके।समारोह में जिला परियोजना प्रबंधक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सम्पूर्ण महिला एवं बाल विकास निगम टीम की उपस्थिति उ रही। सभी अधिकारियों ने चयनित कर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।