खबर दस्तक
बिहार/भागलपुर :
बिहार राज्य के भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊदवाट इलाके में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हादसे में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा की तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा केटीएम शोरूम के पास हुआ। जब सरदारपुर निवासी प्रभास यादव की पुत्री करिश्मा कुमारी ट्यूशन के लिए जा रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो काफी तेज गति से आ रही थी। तेज रफ़्तार के कारण अचानक नियंत्रण खो देने के कारण छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा वहीं सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गांव के लोगों में संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा में पूरी तरह नाकाम है और सिर्फ उगाही तथा बालू ट्रकों से वसूली में व्यस्त रहती है। ग्रामीण संजीत कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने मांग की कि करिश्मा के परिवार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए।
वहीं, ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि आमतौर पर हबीबपुर की पुलिस गश्ती गाड़ी इलाके में आती है, लेकिन हादसे के वक्त न तो गश्ती थी और न ही पुलिस जल्दी पहुंची। फोन करने पर भी पुलिस मौके पर देर से आई, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण मार्ग पर घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
घटनास्थल पर पहुंची हबीबपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। हबीबपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने जानकारी दी कि दुर्घटना में शामिल टेंपो को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। वाहन मालिक की पहचान की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। वे इस हादसे को प्रशासन की गंभीर लापरवाही मानते हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतका के परिवार को न्याय व मुआवजा मिले।