- पैसे लेकर घटना को अंजाम देने की थी योजना
- दरभंगा से सहनी मोड़ (लौफा) के समीप बाइक के सीट में छुपाकर ले जा रहा था पिस्टल
- एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के लखनौर थाना पुलिस ने तीन बदमाश के साथ एक देशी कट्टा को बरामद करने में सफलता हासिल किया है। धाराए बदमाश पैसे लेकर मधेपुर में घटना को अंजाम देने वाले थे। तीनों बदमाश दरभंगा जिले स्थित सकतपुर थाना क्षेत्र के राजा खरवार निवासी अजय सिंह उर्फ सिंटू सिंह, विमल महतो, संजीत कुमार महतो का रहने वाला है। इसकी जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में देते हुए कहा कि उनके निर्देश में थानाध्यक्ष के नेतृत्व बनाई में पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के दरभंगा से सहनी मोर लौफा होते हुए मधेपुर की ओर जाने वाले रास्ते के ईंट भट्ठा के वाहन चेकिंग की गई।
धराएं तीनों अपराधी एक बाइक पर बैठकर मधेपुर की ओर आ रहा था, पुलिस को देखते बाइक को मोड़ कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा रगेदकर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्स के तहत तीनों को गिरफ्तार किया, साथ ही बाइक एवं दो मोबाइल को जब्त कर लिया. सीडीपीओ पवन कुमार ने बताया थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, अपर थानाध्यक्ष अध्यक्ष रवि रंजन, पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार, चौकीदार ईसा नदाफ एवं होमगार्ड सूखीत लाल पासवान को पुरस्कार के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
डीएसपी ने कहा कि अपराधी अजय सिंह ने बताया कि यह हथियार अपने घर से लाकर तीनों साथी लखनौर एवं मधेपुर में जाकर कुछ रूपया कमाने के उदेश्य से घटना करने के लिए आ रहा था। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। तीनों बदमाश को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में लखनौर थाना प्रभारी कार्तिक भगत एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।