खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
दरभंगा के बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को बेनीपुर ग्रामीण कार्य विभाग के अधीनस्थ नवनिर्मित, निर्माणाधीन एवं निर्माण योग्य बाकी बचे सड़कों की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित कर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निविदा के प्रक्रियाधीन 45 सड़कों की स्थिति एवं पूर्व और वर्तमान में स्वीकृत 24+ 12 सड़कों की अध्यतन स्थित की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्माण या अनुरक्षण से वंचित सड़कों को स्वीकृति के लिए अविलंब भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता प्रेम चन्द्र झा को दिया।
साथ ही उन्होंने नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्ति व्यक्त करते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की और सड़क निर्माण में अभियंताओं के मिली भगत से संवेदक द्वारा बरती गई व्यापक अनियमितता कि जांच की बात बताई। विधायक श्री चौधरी ने कार्यपालक अभियंता से नवनिर्मित सभी सड़कों का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने नारबांध मृर्तुजापुर नवनिर्मित सड़क में व्यापक अनियमितता पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि उक्त सड़क को आनन फानन में निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, जिसमें गुणवत्ता को साफ नजर अंदाज किया गया है।
जबकि उक्त सड़क का स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। लेकिन उसके निर्माण में व्यापक अनियमितता का मामला देखने को मिला है, जिसे अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्माण एवं अनुरक्षण से वंचित सड़कों की सूची स्वीकृति के लिए अविलंब भेजने का निर्देश दिया। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण में पाँच वर्ष की अनुरक्षण नीति का एक भी संवेदक या अभियंता द्वारा अनुपालन नहीं किए जाने के कारण सड़क की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई जा रही है, जिसकी शिकायत गांव गांव से आम लोगों के साथ-साद दलीय कार्यकर्ता भी करते आ रहे हैं।
इसके संबंध मे उन्होंने गुणवत्ता में सुधार करने के साथ-साथ अनुरक्षण के दायरे में आने वाले सड़कों की अविलंब मरम्मत करवाने का निर्देश दिया ना कि सड़क का साइन बोर्ड पेंटिंग की जाती और झार कटाई कर खाना पूर्ति की जाती है। इस दौरान कार्यपालक अभियंता श्री झा ने उपस्थित सहायक अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं से सड़क निर्माण में मुस्तैदी से उपस्थित रहकर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता सुभाष कुमार, विनीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।