- 186 एटीएम कार्ड, 5 लाख रूपये और 2 बाइक बरामद
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा पुलिस ने चार एटीएम फ्रॉड को 186 एटीएम कार्ड, 05 लाख रुपए सहित दो बाइक के साथ अंतर जिला गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। भोले-भाले एटीएम धारक से एटीएम कार्ड बदलकर अलंकार ज्वेलर्स, लहेरियासराय और पटना से जेवरात खरीदे गए जेवरात के खाली डिब्बा को भी बरामद किया गया। यह लोग जिला के विभिन्न क्षेत्र में भोले-भाले ग्राहक को सहायता करने के बदले एटीएम बदलकर रुपया निकाल लेने सहित सोने के जेवरात खरीद लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आमस एक्सप्रेस वे सिक्स लेन से फरार हो जाते थे।
एटीएम फ्रॉड शहर में नहीं रहकर ग्रामीण क्षेत्र में डेरा लेकर रहते हैं, ताकि किसी को शक नहीं हो। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए एटीएम फ्रॉड की पहचान अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह, इस जिला के मिथिलेश प्रसाद के पुत्र शंकर कुमार सिंह, इस जिला के रहने वाले विमल प्रसाद के पुत्र रितेश कुमार सिंह व पूर्णिया जिला के अलारी थाना क्षेत्र के संजय सिंह के पुत्र आशीष कुमार के रहने वाले बताए जाते हैं। इन लोगों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कई कांड दर्ज हैं। सदर एसडीपीओ ने बताया कि लहेरियासराय थाना कांड संख्या 189/25, 334/25 सहित अन्य थाना में भी एटीएम फ्रॉड का कांड दर्ज है।
उन्होंने बताया कि धोखे से बदले गए कई एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। इन लोगों ने रुपए की निकासी के साथ-साथ हीरे सोने के जेवर की खरीदारी कर लेते थे। गिरोह में 20 से अधिक सदस्य को चिन्हित किया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था जिसमें लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रशिक्षु दारोगा राजेश कुमार रंजन, पीयूष कुमार सहित टेक्निकल सेल के कर्मी को शामिल किया गया था। सदर एसडीपीओ ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि एटीएम से पैसे निकालने के वक्त जरूरत पड़ने पर एटीएम में उपस्थित गार्ड से ही सहायता लें अन्यथा अनजान व्यक्ति से किसी भी परिस्थिति में सहायता न लें।