खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित की गयी। समारोह में ग्राम सेविका रेखा झा को सेवानिवृत होने पर उन्हें पाग, दोपट्टा आदि से सम्मानित किया गया। उनका कार्यकाल 31 मई 2025 को संपन्न हो गया है।
इस मौके पर बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि सेवा में आने के बाद सभी का सेवानिवृत्त होना तय है, लेकिन पुरे समय तक कार्यकाल को अच्छे तरीके से निभाना बहुत बड़ी बात है, उनका कामकाज सराहनीय रहा है।
इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार, अरुण कुमार, साकेत कुमार, रंजीत कुमार, मायानंद झा, शिव कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, सभी कर्मियों ने उनके कार्यकाल सराहना की।