MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
- आत्महत्या की कही जा रही बात
- घटना की जांच में जुटी पुलिस
खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव वार्ड एक में 16वर्षीय नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घर से कुछ दूर एक पेड़ से लड़की का शव झूलता हुआ देखा गया। आनन-फानन में परिजनों ने मौके पर पहुंच कर झूलता हुआ शव का रस्सी काटकर उसे घर लेकर चला गया। इधर इस घटना की खबर पुलिस को लगी। फिर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है।