MADHUBANI / BENIPATTI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / बेनीपट्टी :
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 को लेकर शनिवार को बेनीपट्टी से मार्कदर्शक एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंसी के द्वारा कुल 300 छात्रों को लेकर कुशीनगर रवाना हुई। इस संबंध कंसलटेंसी के डायरेक्टर जगजीवन ठाकुर ने द्वारा बताया गया कि बीएड करने वाले एकछुक छात्रों को पहले एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना पड़ता है, जिसको लेकर हमारी तरफ से छात्रों को हर वर्ष परीक्षा केंद्र तक ले जाने, रहने खाना व आने का प्रबंध किया जाता है।
इस बार भी शिक्षक दिलीप कुमार, सुनील महतो और विजय कुमार के नेतृत्व में कई वाहनों से कुल 300 छात्रों को लेकर शनिवार के सुबह ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित एग्जाम सेंटर के लिए निकल चुकी है। उन्होंने बताया कि हमारी कंसलटेंसी के माध्यम से कम फीस में बढ़िया कॉलेज से लगातार छात्रों के बीच विश्वाश कायम कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। यहां से बीएड कर कई लोग अभी सरकारी शिक्षक बने हुए है। इस बार भी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों पहले से तैयारी कराई गई है।