MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी में शनिवार को पढ़ेंगे-बढ़ेंगे और खेलेंगे थीम पर आधारित शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ग शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध कराए गए गृह कार्य, जो बच्चों को दिये गए हैं, इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दे गई। अभिभावकों से गृहकार्य को अपनी देखरेख में पूरा करवाने का आग्रह किया गया। वहीं कार्यक्रम के अनुश्रवण में पहुंचे बीईओ हितेश भार्गव ने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को पठन-पाठन का बेहतर माहौल देने का आग्रह किया।
हर घर एक पाठशाला अन्तर्गत प्रत्येक घरों में पढ़ने का कोना विकसित करने को कहा। कहा कि पढ़ने वाली जगह पर टेबुल, कुर्सी अथवा चटाई व रौशनी की व्यवस्था हो। पढ़ाई वाली जगह शोर-शराबा शराबा रहित हो। इस दौरान बच्चें टीवी व मोबाइल से दूर रहें। इस दौरान विद्यालय में शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शनी भी लगाया गया था। लगाए गए स्टॉल पर एफएलएन व टीएलएम कीट के साथ शिक्षक द्वारा निर्मित टीएलएम भी सजाए गए थे। वहीं पुस्तक स्टॉल पर विभिन्न वर्ग के पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका व डायरी उपलब्ध था। खेल एवं कला स्टॉल पर खेल सामग्री व विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न स्तर पर जीते गये मेडल के साथ बच्चों द्वारा तैयार पेंटिंग व चित्रकला सजाई गई थी।
वहीं विज्ञान उपकरण व गणित सहायक सामग्रियों के स्टॉल, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल भी लगाए गए थे। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय में लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना की।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, शिक्षक तनवीर असरफ, मो. कमालुद्दीन, अर्जुन दास, सकलदीप पाण्डेय, मो. महफूज, संतोष कुमार, निशि कुमारी, दुर्गी कुमारी, सुनीता देवी, आमना खातून मौजूद थे।