MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। गांव-देहातों में लोग दिन का अधिकांश समय पेड़ों की छांव और बगीचों में बिताने को मजबूर थे। सुबह 8बजे से लेकर दोपहर 4बजे तक तेज धूप और तपती गर्मी के कारण सड़कें सुनसान नजर आने लगी थीं। बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। दुकानदारों का कहना है कि दोपहर के समय ग्राहक पूरी तरह से नदारद हो जाते थे, जिससे व्यापार पर असर पड़ा।हालांकि, शनिवार को हुई हल्की वर्षा से मौसम में कुछ ठंडक आई है और लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश के बाद बाजारों में फिर से रौनक लौटती दिखाई दी और लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकलने लगे।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
