MADHUBANI / BANIPATTI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम मकिया बिशनपुर निवासी नसीमा खातून,उम्र-करीब 61वर्ष,पति का नाम-मो.रईस ने जमीनी विवाद में हुए मारपीट को लेकर अपने ही फरीक़ के पांच लोगों पर जमीन को जबरन हरपने व मारपीट करने सहित जानमाल की धमकी दिये जाने को लेकर थाने में आवेदन दिया है। आवेदिका ने थाने को दिये गये आवेदन में यह उल्लेख किया है कि वह अपने पुरे परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करती है और अपने परिवार का भरण पोषण करती है। इस बीच जमीन के सर्वे के काम को लेकर अपने पति एवं पुत्र के साथ विगत माह बिशनपुर अपने घर आई थी। आवेदिका नसीमा खातून के अनुसार वह अपने फरीक मो. सब्बीर से पैत्रिक संपत्ति के कागजात की मांग की। इसी बात को लेकर दिनांक 30 मई को सुबह 9बजे मो.सब्बीर व उनके पुत्र मो. अरशद सहित उनके परिवार के कुल पांच लोगों ने लाठी-डंडा के साथ घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और उनके सर का बाल भी नोंच लिया।आवेदिका ने यह भी आरोप लगाया है कि मो. सब्बीर व उनके पुत्र मो. अरशद ने उन्हें पकड़ कर कपड़ा लत्ता फार दिया और उन्हें बेनग्न कर दिया। आवेदिका ने झगड़ा में करीब 35000 मूल्य की सोने की बाली भी कान से निकाल कर भाग जाने का आरोप लगाया है। बचाने गई दियादनी आयशा खातून पर भी उक्त लोगों द्वारा धक्का-मुक्की किये जाने का आरोप है। आवेदन में जानमाल की धमकी दिये जाने का भी जिक्र किया गया है।
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष ने कहा है कि इस तरह की बात सामने आई है, जिसके जाँच में पुलिस की टीम जुट गई है।