MADHUBANI / RAJNAGAR :
खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेवा ने कि पराक्रम से पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर पहलगाम में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। वह स्वागत और गौरव करने योग है और हमारे भारतीय सैनिक शुरू से ही अपनी वीरता और पराक्रम के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, लेकिन सीना की पराक्रम पर भाजपा द्वारा वोट मांगना काफी निंदनीय है। उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ शकील अहमद ने राजनगर में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों की।
मौके पर शकील ने बताया कि 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान के 95000 सैनिकों का आत्मसमर्पण और पाकिस्तान की दो हिस्से करवा दिए थे। महज तेरह दिन की युद्ध के दौरान उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, जिनकी प्रशंसा पूर्व मंत्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें दुर्गा कह कर संबोधित किया। कांग्रेस ने आज तक सेना के पराक्रम पर वोट नहीं मांगा। भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर घर-घर सिंदूर पहुंचने की बात कर रहे हैं, वह हमारे भारत के परंपरा को शोभा नहीं देती है।
यह बात हमारे संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। सिंदूर सिर्फ पति या परिवार के लोग ही किसी भी विवाहित महिला को दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी के लोगों को बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। एक महिला बता रही थी कि वह 18 वर्षों से विधवा है और उनके घर अगर भाजपा के लोग सिंदूर लेकर आते हैं, उनका स्वागत तो बढ़िया से करेंगे, पर सिंदूर का क्या करेंगे? इसलिए भाजपा को चाहिए तत्काल इस सिंदूर वितरण कार्यक्रम पर विराम लगा ले और देश की जनता से माफी मांगे। पूरा विपक्ष देश के साथ खड़ा है और सेना के शौर्य और पराक्रम पर गौरवान्वित हैँ। सन 1947 से लेकर आज 2025 तक भारतीय सेना के पराक्रम हम सबने देखा है।
सीजफ़ायर पर बोलते हुए डॉ शकील ने कहा 1971 में जब शिमला समझौता हुआ, उस दौरान किसी भी देश की दखलअन्दजी नहीं हुई। आपस में विचार-विमर्श किए गए शिमला समझौते के दौरान शर्त रखी गई कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान मसले में कोई विवाद उत्पन्न होने पर आपस में बात की जाएगी। कोई भी तीसरी शक्ति दखल नहीं करेगी, लेकिन जब से ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध को लेकर सीजफ़ायर की बात कही गई, तब अमरेकी राष्ट्रपति कई बार कह चूके थे कि हमने मध्यस्था करवाई। अब तक देश के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री या खुद प्रधानमंत्री नहीं बोले कि सीजफ़ायर आपसी समझोते पर हुई या नहीं, पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्त क्षेप से हुई है। भाजपा के लोग सेना के शौर्य पर वोट मांगना बंद करें और देश की संस्कृति का मान रखें।
प्रेसवार्ता जिले के राजनगर प्रखंड के नरकटिया चौक इस्थित पूर्व स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस वरिष्ठ नेता स्व. केदार नारायण गुप्ता निवास स्थान पर कही। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिसमें जिला महासचिव कपिल झा(पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी राजनगर), पूर्व जिला पार्षद शुभनकर झा, कांग्रेस युवा नेता अनुरंजन सिंह, समरजीत सिंह, पंकज झा, अंकित झा, चंदन सिंह, शिवचंद्र यादव, पप्पु यादव, कंटीर झा, पूर्व सरपंच मो.जाहिर, जिला पार्षद रामकुमार पासवान, रंजीत सिंह, मो. अंजुम अंसारी अन्य लोग उपस्थित थे।