MADHUBANI/ JAYNAGAR :
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन,बिहार के आह्वान पर आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में सूड़ी अधिकार महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को जिले के जयनगर के देवधा के कबीर कुट्टी के सभागार में सूड़ी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला संयोजक संजय महतो, स्थानीय मुखिया शम्भू महतो, जोकि से रामाश्रय महतो, जयनगर सूड़ी युवा मंच के सचिव विवेक पुर्वे, मधुबनी के नागेंद्र राउत,विष्णु राउत मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के शुरुआत में आगत अतिथियों एवं मंचसीन अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सूड़ी समाज को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सूढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की अनुसूची-1 में शामिल कराना, साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराना है। महासम्मेलन के माध्यम से सूढ़ी समाज अपनी आवाज बुलंद करेगा। समाज के लोग मांग पूरी होने तक संघर्ष करेंगे। हम आप सभी से ये अपील करता हूँ कि आगामी 8जून को पटना में होने वाले महासम्मेलन में ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में भाग लेकर सफल बनाएं।
वहीँ, जिला संयोजक संजय महतो ने कहा कि सूड़ी समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने की मांग को लेकर हम वर्षों से संघर्षरत हैं। कई सम्मेलन में इसकी आवाज उठी हैं। अतिपिछड़ा में शामिल होने के लिए इस मंच से भी आवाज उठी थी। हम लोगों ने विधायक एवं अन्य राजनीतिक दलों से मिलकर सूड़ी समाज को अतिपिछड़ा में शामिल होने के लिए मिलकर अभियान को जिंदा रखा। आगामी 8जून को समाज का हर एक परिवार तन-मन-धन से पटना आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
वहीँ, नागेंद्र राउत ने सम्मेलन में आये हुए समाज के लोगों ने कहा कि हमें अतिपिछड़ा में हर हाल में शामिल होने के लिए लड़ाई तेज करनी होगी। सभी प्रखंडों में सूड़ी समाज ने अतिपिछड़ा में शामिल होने के लिए जोरदार आवाज उठायी गई।
वहीँ, सूड़ी युवा मंच के सचिव विवेक पुर्वे ने कहा कि महानुभाव, 2025 में विधानसभा चुनाव है। हम अपनी ताकत को पुरजोर ढंग से लगायें और 8 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में सूड़ी अधिकार महासम्मेलन को सफल बना कर समाज को ऊर्जा से ओतप्रोत करने की कृपा करें।
इस मौके पर स्थानीय अध्यक्ष हरेराम चौधरी ने सूड़ी जाति को अतिपिछड़ा में शामिल करने तथा बिहार में अपनी राजनीतिक दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से 8 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) समाज का महासम्मेलन में जिले के सूढ़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद पुर्वे ने कहा कि आप सभी इस महासम्मेलन को पटना आकर सफल बनाएं और अपना ध्यान और सोच केंद्रीत रखें, कहीं ऐसा न हो कि ये मांग राजनीति की बलि चढ़ जाय।
इस मौके पर बैठक को जिले भर से आये अतिथियो ने यथा- कृष्णा महासेठ, रंजीत कुमार, मुन्ना महतो, रामाशीष महतो, अरुण प्रधान सहित अन्य वक्ताओं ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में पटना पहुंचकर अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करें, जिससे सरकार को हमारे समाज की मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर होना पड़े।
इस बैठक में सूड़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने और संपूर्ण जिले से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेराम चौधरी एवं मंच संचालन सूरज महासेठ ने किया।
इस बैठक में ओम प्रकाश राउत, सुरेंद्र महतो, अशोक पंजीयार, विनोद चौधरी, दिलीप पंजीयार, परमेन्द्र पुर्वे, राजकुमार पुर्वे, सुशील पंजीयार, कामेश हाथी, संतोष कारक, बद्री राउत, अमोद पुर्वे, उदय महतो, दिनेश मांझी, दिलीप हाथी, चंदेश्वर महासेठ, मोनू पुर्वे, राजगीर हाथी, दिनेश महतो, शिवम महतो, मुन्ना महतो, राजू पंजीयार(रजौली), अजय पुर्वे, सूड़ी युवा मंच, जयनगर के पूर्व अध्यक्ष सह माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के सुमित राउत सहित सूड़ी समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।