MADHUBANI / BISFI:
- सीपीएम पाठशाला में जिले से 200 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिस्फी लोकल कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव की मौजूदगी में हुई, जबकि बैठक की अध्यक्षता विन्दु यादव ने किए। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश संकट की दौड़ से गुजर रहा और सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सीपीएम के कंधों पर है कि इस देश से नफरती विचारधारा के लोगों को सत्ता से हटाने की आवश्यकता है, जिसके लिए सीपीएम के एक एक कार्यकर्ता कमर कस तैयार है।
उन्होंने कहा कि बिस्फी में 15 एवं 16 जुन को दो दिवसीय सीपीएम का पाठशाला लगाया जाएगा। जिस पाठशाला में सीपीएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य प्रख्यात मार्क्सवादी शिक्षाविद कामरेड बादल सरोज भाग लेंगे। सीपीएम जिला कमिटि सदस्य और लोकल कमिटी के सचिव 200 सीपीएम के नेता कार्यकर्ता क्लास में भाग लेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति के सदस्यीय कमिटी का गठन की गई।
इस मौके पर स्वागत समिति के स्वगताध्यक्ष पूर्व प्रमुख शीला देवी, बिस्फी और सचिव बाबूलाल महतो एवं कोषाध्यक्ष बिन्दु यादव को बनाया गया है।
इस बैठक मे अंचल सचिव बाबूलाल महतो, ललित कुशवाहा, सीताराम यादव, योगेश कुमार, लालू प्रसाद, महेश सहनी , अरुण यादव, अखिलेश पंजियार, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, मीरा देवी, संजु देवी, मंजु देवी, कृष्ण नंदन शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद थे।