MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी :
अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन,पटना के तत्वाधान में आयोजित “सूड़ी अधिकार महासम्मेलन” बापू सभागार पटना में आगामी 08 जून 2025 को प्रातः 11बजे से आयोजित की जा रही है, जिसमें बिहार प्रदेश के कोने-कोने से सूड़ी बंधु अपने परिवार के साथ अपने हक और अधिकार के लिए शामिल हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम निमित समाजसेवी प्रहलाद कुमार पूर्वे को दरभंगा प्रमंडल का संयोजक नियुक्त किया गया है।
इस कार्यक्रम हेतु जिला संयोजक संजय महतो, प्रदेश सह संयोजक (महिला प्रकोष्ठ) काजोल पूर्वे को मधुबनी जिला से जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभी मनोनीत पदाधिकारी अपने समाज के लोगों के बीच पहुंच कर 08 जून को पटना चलने के लिए निमंत्रण सह सूचना कर रहे हैं।
बीते दिन पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ भी जिले एवं प्रदेश के कई प्रखंडों के संगठनों के साथ बैठक कर आगामी पटना रैली को सफल बनाने हेतु निवेदन किए।
अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग हमलोग कई बरसों से पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ के नेतृत्व में करते आ रहे हैं। इस पुनीत कार्य में विधायक समीर महासेठ(मधुबनी) एवं अरुण शंकर प्रसाद (खजौली विधायक) के साथ साथ पूरे प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों एवं हमारे संघर्ष मोर्चा के साथियों की काफी योगदान रहा है।
बर्ष 2019 में सुडी युवा शक्ति मधुबनी के तत्वाधान में नगर के सूड़ी स्कूल के मैदान में भव्य सूड़ी समाज का जिला सम्मेलन आयोजित कर अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की हुंकार भर पटना में रैली आयोजित करने की बात की गई थी। मगर कोरोना महामारी के उस वक्त तत्काल स्थगित किया गया था, मगर हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहा और आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित “सूड़ी अधिकार महासम्मेलन” सीतामढ़ी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वरुण कुमार के संयोजन एवं सभी पूर्व, वर्तमान जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है।
हमारी मांग है कि सूड़ी समाज को सरकार अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करे, जिससे उनके शैक्षणिक, राजनैतिक, आर्थिक स्थिति मजबूत बन सके।
आज मधुबनी जिले के हर प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में “सुडी अधिकार महासम्मेलन” निमित बैठकों एवं सम्मेलन का आयोजन बदस्तूर जारी है और आगामी 08 जून की रैली को सफल बनाने में सभी संकल्पित है।
दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी जिला के सभी पदाधिकारी, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। कल इसी कड़ी में मधुबनी जिला एवं समस्तीपुर जिला में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

