MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना
मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के बंदरझुलली चौक के पास बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारी से बालू लदा ट्रैक्टर जबरन छुड़ा लिया। उक्त आशय की जानकारी खनन पदाधिकारी अश्विनी कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन से मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक अश्विनी कुमार ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव के पास एक सफेद बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा।
बताया गया है कि ट्रेक्टर पर 110 सीएफटी सफेद बालू लदा था। ट्रेक्टर का न तो वैद्य चालान था, न चेसीस नम्बर और न ही इंजन नम्बर था। जांच पड़ताल के बाद अधिकारी ने ट्रैक्टर को थाना ले जा रहा इतने में बंदरझुलली चौक के पास पहुंचते ही लाठी-डंडा से लैस पुरुष एवं महिलाओं ने अचानक हमला कर जबरन ट्रैक्टर को छुड़ा लिया।
इस बाबत खनन पदाधिकारी अश्विनी कुमार के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पांच प्राथमिकी तथा दस व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आवेदन में मोहम्मद सलाम, समीना खातून, मोहम्मद रहमूल, मोहम्मद गुलो तथा सुभान सभी बंदरझुलली निवासी को नामजद किया गया है।
मौके पर खनन पदाधिकारी ने बताया कि यह घटना राजस्व का नुकसान तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना है। इससे सरकार को एक लाख दस हजार आठ सौ पचास रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी वसूली बालू माफियाओं से की जानी है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि बालू माफिया लौकहा, ललमनियां तथा एकमम्मा बलान नदी से सफेद बालू की अवैध खनन की जाती है। उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं का सांठ-गांठ इतना मजबूत है कि खनन विभाग के किसी भी अधिकारी के पहुंचते ही माफियाओं को मिनटों में खबर हो जाती है। उनका मनोबल इतना ऊंचा है कि स्थानीय थाना से सांठगांठ के बाद थाना में लगा सीसीटीवी कैमरा के सामने से हायवा तथा ट्रैक्टर पर बालू लादकर बेखौफ होकर ले जाते हैं। खबर है कि प्रतिदिन सतर से अस्सी ट्रैक्टर बालू की अवैध खनन होती है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने कहा कि समय-समय पर इसकी जांच की जाती है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर बालू माफिया बालू का खनन कर लेते हैं।