MADHUBANI/ BISFI
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर अब तक प्रखंड के सभी 28 पंचायत में 8890 से अधिक नए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान कार्ड शिविर का अंतिम दिन शुक्रवार को पंचायत में कैंप लगाकर कार्ड बनाए गए।
बीडीओ में बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अब्दुल बासित ने कई पंचायतो मे लगे शिविर का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर पदाधिकारी ने कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दस हजार के आस पास नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान कार्ड पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर बनाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया। आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य हासिल करने के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों ने जोर-जोर से लगे हुए थे।
प्रखंड के 28 पंचायत सहित सीएससी सेंटर पर भी कैंप लगाए गए थे। इस दौरान 70वर्ष से अधिक बुजुर्ग व पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले केदो पर महिला पुरुष की भारी भीड़ देखी गई। आयुष्मान कार्ड से वंचित लोग कैंप में पहुंचकर अपना कार्ड बनाने के लिए दिन भर लगे रहे।
इस मौके पर विकास मित्र अरविंद कुमार साफी, आवास सहायक उमेश कुमार राम, सुधीर कुमार मंडल, किशून ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।