MADHUBNANI / BISFI :
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं मे से एक हर घर नल जल योजना जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में फेल हो गई है। कई गांव में लोग पानी के लिए परेशान है। वही सिमरी पंचायत की वार्ड संख्या-12 एव परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो तीन में हालत सबसे खराब है, यहां चापाकल सूख चुके हैं। नल जल योजना बंद पड़ी है। लोग बूंद-बूंद पानी की को तरस रहे हैं।
इस बाबत स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव ने बताया कि विभाग को कई बार शिकायत दी गई, पर अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।
स्थानीय रामशरण यादव, रंजू देवी, बेचन यादव, बिंदेश्वर यादव, सुरेश यादव और उमेश यादव, सूर्य कला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थानीय संचालक के द्वारा जानबूझकर बंद कर दी गई है।
इस बाबत स्थानीय सरपंच ने बताया कि पीएचडी विभाग के जेई से संपर्क करने पर वह कहते हैं कि नल जल योजना चलवाना बीडीओ और बीपीआरओ का काम है।
वहीँ, बीपीआरओ कहते हैं कि मेंटेनेंस पीएचडी विभाग का काम है। विभागों की आपसी की खीचतान में योजना ठप हो गई है। गांव में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि कई जगह भूमिगत पाइप कटे हुए हैं, इस कारण योजना बंद है।

