MADHUBANI / PHULPARAS :
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना पुलिस ने छापामारी करते हुए शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के बाघा कुसमार निवासी महेंद्र राम के रूप में हुई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना बीते वर्ष आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज था और पिछले एक वर्ष से वे फरार चल रहा था, जिसे पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।