MADHUBANI / BENIPATTI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी:
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें थानावार लंबित मामले के निष्पादन व विधि व्यवस्था बना रखने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, शराब माफियाओं व शराब तस्करी मामले के फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, विधि व्यवस्था कायम रखने, सम्पतिमूलक घटनाओ के उदभेदन, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर रोक लगाने, असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई करने, क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी थानाध्यक्ष तैयारियों में जुट जाए ।अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखें और पूरी तरह सजग व सतर्क रहें। विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखते हुए लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि संपत्ति मूलक घटनाओं के उद्भेदन में आप सभी तत्परता दिखाने का काम करें, फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करें। सभी थानाध्यक्ष खुद सक्रिय रहकर पुलिस का मोनेटरिंग करें, तो सकारात्मक परिणाम जरूर देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खासकर सीमावर्ती थाने के एसएचओ सघन अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कारवाई करना सुनिश्चित करें, साथ ही एसएसबी से समन्वय स्थापित कर शराब माफियाओं पर नकेल कसे। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष ससमय गश्ती निकालना निश्चित करें और जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाते रहें।
इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ अनूप कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, पतौना के राज किशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार, मधवापुर के पंकज चौधरी व रीडर अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।