MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
- नगर परिषद वार्ड पांच चुनाव के लिए अब तक नहीं किया किसी ने भी नामांकन
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद वार्ड पांच में हुए रिक्त पद के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं कराया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार से नगर परिषद के वार्ड संख्या-5 के रिक्त पड़े पार्षद की सीट के लिए नामजदगी के पर्चे लेने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन एक भी व्यक्ति नामांकन के लिए नहीं पहुंचे।
इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह झंझारपुर एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि नामांकन की पूरी तैयारी है। पूरे दिन इंतजार के बाद भी तीसरे दिन कोई आए नहीं। नाजिर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वार्ड पांच निवासी मदन कुमार द्वारा एनआर रशिद कटाया गया है, जो पहला ही है।
विदित हो कि 28 मई से 5 जून तक नामांकन होगी। स्कूटनी 6 जून से 9 जून तक किया जाएगा, जबकि अंतिम रूप से नाम वापसी की तिथि 10 जून से 12 जून तक का समय रहेगा। अंतिम सूची प्रकाशन और प्रतीक आवंटन 13 जून को किया जाएगा। मतदान 28 जून को होगी, जबकि मतगणना 30 जून को सुबह 8:00 बजे से की जाएगी। विजेता प्रत्याशी की घोषणा के बाद वार्ड में लगे चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगा।