MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
- नगर परिषद की आम सभा की बैठक में 137 सड़क 79 नाला का प्रस्ताव पारित
- नगर परिषद के वार्ड 17 से 27 में होगा यह कार्य
- नहीं हो रहा आम सभा की बैठक का लाइव टेलीकास्ट
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद की आम बैठक शुक्रवार को नगर परिषद के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 17 से लेकर 27 तक के क्षेत्र पर फोकस था।
इस मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि सरकार का विशेष निर्देश है कि उत्क्रमित शहरी क्षेत्र में सड़क और नाला पूरी तरह से बनना चाहिए। बीते दिनों वार्ड 17 से 27 के जन संवाद कार्यक्रम में आम लोगों से ली गई। जानकारी के अनुसार इन 11 वार्डों में कुल 137 सड़क और 79 नाला का निर्माण होगा, इसका प्रस्ताव लिया गया। पुराने नगर पंचायत के इलाके में पुरानी डाकघर चौक से पुराने बाजार के सघन रास्ते को वन-वे घोषित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।
बैठक में अतिक्रमण का भी मुद्दा जोर-जोर से उठा। अतिक्रमण वाद निष्पादन के लिए भू अर्जन पदाधिकारी मधुबनी से पत्राचार किए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक में बताया गया कि जल्द ही उत्क्रमित नगर परिषद का क्षेत्र भी पूरी तरह से जल जमाव से मुक्त होगा, साथ ही हर घर से जल निकासी और पहुंच पथ की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। शुक्रवार की बैठक का भी आम लोगों के लिए लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा था। बैठक की जानकारी लेने के लिए कई लोग पहुंचे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी। बैठक हाल में क्या चर्चाएं चल रही थी और पार्षद किन मुद्दों पर कैसे अपनी बातों को रखते हैं, यह जिज्ञासा आम लोगों की पूरी नहीं हुई।
इस बाबत ईओ मनोज कुमार ने बताया की राशि के अभाव में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था अभी इंस्टॉल नहीं की गई है, जल्दी से किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य पार्षद बबिता शर्मा, उप मुख्य पार्षद सबिया परवीन, ईओ मनोज कुमार, स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार, सीटी मैनेजर संजय कुमार के अलावा सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।