MADHUBANI/BASOPATTI :
खबर दस्तक
मधुबनी/बासोपट्टी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पंचरत्न गांव में हर्ष फायरिंग का शिकार बनी महिला ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। घटना बीते 26 मई की रात्रि करीब साढ़े दस बजे की है। पंचरत्न गांव में भोला यादव की लड़की की मटकोर कार्यक्रम निर्धारित था। इनके लड़की की मटकोर कार्यक्रम में परिवार के अलावे महिलाएं एवं कई ग्रामीण जा रहे थे। उसी नाच-गान के समय गांव के ही स्व श्याम यादव के पत्नी ललिता देवी के पेट में गोली लग गया।
उसी समय आनन-फानन में स्थानीय लोग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में महिला को भर्ती कराया। यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिसके बाद डीएमसीएच दरभंगा में ईलाज चला। वहां भी महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। चार दिनों तक महिला का उपचार चला, जिसके बाद महिला ने गुरुवार की देर रात में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतिका के दो छोटे बच्चे भी है, जिसका परवरिश के लिए परिजनों को चिंता सताने लगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए हर्ष फायरिंग मामले में कारवाई करते हुए दो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज चुका है। पुलिस ने बताया कि पंचरत्न गांव के ही किशोरी यादव के पुत्र बबलू यादव, अजय ठाकुर के पुत्र वीर ठाकुर, भोला यादव के दोनों पुत्र विकास यादव एवं आनंद यादव एवं मढिया गांव के मोहन यादव के पुत्र सुनील यादव डीजे बजाकर नाच रहे थे।
एक-दूसरे के हाथ से देशी कट्टा खींच खींच कर डांस करने लगे। नाचने के क्रम में विकास यादव के द्वारा गोली चल गया। जांच एवं पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि देशी कट्टा सुनील यादव लाया था। इस मामले में पुलिस डायल 112 टीम के पदाधिकारी हीरा पंडित के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने पंचरत्न गांव के बबलू यादव एवं आनंद यादव को जेल भेज दिया है, बाकी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वहीँ, पीएमसीएच में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिला गांव के ही मिडिल स्कूल में रसोईयां थीं, जिस सहारे परिवार का जीवन यापन चल रहा था।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।