MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के जितवारपुर के वार्ड नंबर एक के दलित बस्ती व पात्र टोल में अभी भी बांस-बल्ला के सहारे लोगो को बिजली दी जा रही है।
इस बाबत स्थानीय वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि वार्ड के दलित बस्ती में पिछले कई वर्षों से बांस-बल्ला पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बांस-बल्ला पर बिजली तार लगे रहने के कारण पिछले दिन आए आंधी-तूफान में बांस टूट जाने के कारण बिजली तार सड़क पर आ गया। बस्ती पर जाने को लेकर लोगों को बिजली करेंट लगने की संभावना को देखते हुए लोकल मिस्त्री को बुलाकर उसको सही करवाया गया। ऐसे ही पात्र टोल में भी बिजली के तार नीचे होने के कारण लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है।
स्थानीय उपभोक्ता देवानंद झा, वसंत झा, विद्यानंद झा, रामानंद झा, देवकृष्ण झा, सुधीर राम, दुखी राम, विश्वनाथ राम, जीवछ राम, राम स्वरूप राम, रामाशीष राम, राजीव मंडल व रामबहादुर राम ने कहा कि हमलोग पिछले कई साल से ऐसे ही बिजली का उपयोग कर रहे है। महज चार से पांच पोल अगर लगा दिया जाएगा, तो हम लोगों के समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस बाबत वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि मार्च महीने में बिजली बिल बकाया को वसूली के लिए विभाग के पदाधिकारी आए थे, उनको भी पोल लगाने को लेकर कहा गया। पोल को लेकर विभाग में भी आवेदन दिया गया। बिजली विभाग सिर्फ स्मार्ट मीटर लगने के लिए उपभोक्ता को बाध्य कर रही है, लेकिन सुविधा नहीं दिया जा रहा है।
वार्ड पार्षद का कहना था कि पात्र टोल में महज चार से पांच फीट पर बिजली तार लटका हुआ है। इसको सही करने के लिए विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन विभाग किसी तरह का ध्यान नहीं दे रही है। वार्ड पार्षद ने कहा कि अगर किसी तरह के जान माल का खतरा होगा, तो इसका पूर्ण जवाब देही बिजली विभाग का होगी।