MADHUBANI NEWS :
- स्थानीय पोल स्टार स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
खबर दस्तक
मधुबनी:
मधुबनी नगर के पोल स्टार स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देना और विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना था। समर कैंप में मैथिली भाषा को विशेष रूप से केंद्र में रखते हुए विद्यार्थियों को इसके मूल स्वरूप बोलचाल लेखन कला तथा सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र सिंह निराला उपस्थित रहें। उन्होंने मैथिली भाषा और साहित्य के साथ-साथ मधुबनी पेंटिंग के ऐतिहासिक और कलात्मक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उनकी प्रस्तुति ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को लोककला व क्षेत्रीय साहित्य के महत्व को समझने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती झा एवं निदेशक सह सचिव डॉ. कैलाश भारद्वाज भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित किया तथा इस तरह के आयोजनों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भाषा व कला दोनों के प्रति अपनी जिज्ञासा और लगाव को दर्शाया। यह समर कैंप न केवल भाषा सीखने का माध्यम बना, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विविधता के प्रति गर्व और सम्मान भी उत्पन्न किया।
मौके पर स्कूल के निदेशक कैलाश भारद्वाज ने कहा कि मैथिली भाषा और मिथिला चित्रकला यहां के घर घर में बास करता है। सभी को अपने घर में अपने बच्चों के साथ मैथिली भाषा में ही बात करना चाहिए। हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चे को निश्चित रूप से अपनी संस्कृति व अपने भाषा को सीखने के लिए प्रेरित करे।
वहीँ, पोल स्टार स्कूल की प्राचार्य डा. भारती झा ने कहा कि मैथिली भाषा को विश्व का सबसे मधुर भाषा है, लेकिन आज लोग अपने बच्चे के साथ अन्य भाषा का उपयोग ज्यादा कर रहे है, जो गलत है।

