MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र गांधी चौक पर आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले ” सुड़ी अधिकार महासम्मेलन” के निमित तैयारी बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सभी लोग सुड़ी युवा शक्ति,मधुबनी की अगुआई में यहां से पटना चलने के लिए संकल्पित हुए।
कार्यक्रम का संचालन दरभंगा प्रमंडल के संयोजक प्रहलाद कुमार पूर्वे द्वारा किया गया।
मौके पर शिक्षक लालाबाबू नायक को गांधी चौक मधुबनी क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस बैठक में घनश्याम महतो, शिवकुमार प्रधान, श्रवण नायक, सुनील महतो, गन्नी प्रसाद, बैजू महथा, दीपक राउत, पवन कापड़ी, बंटी राउत, प्रमोद नायक, सतीश कुमार, अशोक पूर्वे, संजीव पूर्वे, ललन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

