MADHUBANI/ LADANIYA NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के पथराही पंचायत वार्ड नंबर-06 में सरकारी रास्ते की भूमि को अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि कमोवेश यह स्थिति हर जगह देखने को मिल रहा है। लोगों का शिकायत है कि अंचल अधिकारी लदनियां शिकायत के बाद भी संज्ञान नहीं लेते हैं। वे अतिक्रमणकारी भूमाफिया से मिल जातें हैं। यहां का मामला थोड़ा अलग है, क्योंकि पथराही गांव के लक्ष्मण सिंह के द्वारा सरकारी रास्ते की जमीन खाता संख्या-307 खेसरा नंबर-2056 किस्म गैरमजरुवा रास्ता है, जिसका अतिक्रमण गांव के दबंग भूमाफिया उमेश सिंह, पिता का नाम-राजेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया, से संबंधित आवेदन अंचल अधिकारी लदनियां को दिया। अंचल अधिकारी लदनियां ने त्वरित कारवाई करते हुए कार्यालय के पत्रांक-651,दिनांक 29/05/25 के माध्यम से हल्का कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अंचल कार्यालय से निर्गत आदेश के बाद लोगों में न्याय का आश जगा है, तो अतिक्रमणकारी,भूमाफियाओं की परेशानी बढ़ गया है।