PATNA / JAINAGAR NEWS :
खबर दस्तक
पटना/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर निवासी अजय सिंह ने माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के सदस्य ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस बार उन्होंने अपना कीमती रक्तदान कर एक गंभीर स्थिति में पटना के आईजीआईएमएस, पटना में भर्ती मधुबनी जिले के एक जरूरतमंद मरीज कर मरीज की जान बचाई। यह उनका 5वां रक्तदान किया। मरीज का एक आवश्यक ऑपरेशन होना था, लेकिन कोई भी डोनर नहीं होने के कारण अस्पताल में तुरंत खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
जब यह जानकारी माँ अन्नपूर्णा के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत तक पहुंची, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के पटना में अपने कार्य के लिए पहुंचे जयनगर निवासी अपने संस्था के सदस्य अजय सिंह से कह कर तत्काल रक्तदान करने का आग्रह किया। इस बाबत तुरंत ही माँ अन्नपूर्णा के सदस्य अजय सिंह ने समय पर आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे अब मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
बता दें कि माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक ने अभी तक लगभग 900 यूनिट ब्लड जरुरतमंद के लिए उपलब्ध कराया है।
मौके पर पटना में उपस्थित बासोपट्टी के पत्रकार प्रवीण ठाकुर ने कहा अमित राउत और उनकी माँ अन्नपूर्णा परिवार, जयनगर की पूरी टीम आज जिला वासियों का आशा बन चुका है। हर वक्त हर समय निसहाय के लिए जरूरतमंद के लिए खड़े होते है, जो वास्तव में तारीफ योग्य है।
बता दें कि संस्था के संयोजक अमित कुमार राउत भी पहले कई बार रक्तदान कर चुके हैं और लगातार लोगों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करते आ रहें हैं। उनका मानना है कि रक्तदान केवल एक जरूरत नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिससे हम किसी की जिंदगी को नया जीवन दे सकते हैं।
वहीँ, मौके पर अजय सिंह ने कहा कि रक्तदान करना चाहिए, इससे लोगों की जान बचा सकते हैं। आपके द्वारा किया गया एक यूनिट का रक्तदान किन्ही तीन मरीजों की जान बचा सकता है, इसलिए जब भी मौका मिले, तो अवश्य रक्तदान करें।
वहीं, यहां ये बता दें कि इसी मरीज को जब मधुबनी के मधुबनी-रहिका मार्ग पर डॉ. एन.के. यादव के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती था, तब भी रक्त की आपूर्ति डोनर कार्ड के माध्यम से मां अन्नपूर्णा रक्त रक्षक द्वारा किया गया था।