MADHUBANI/ BISFI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / बिस्फी :
मधुबनी निवासी जदयू की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी कुमारी ने सवर्ण जाती आयोग बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह आयोग बनाने की घोषणा ऐतिहासिक है। इस आयोग के गठन से उच्च जाति के लोगों को आर्थिक शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। वही, दूसरे शहर में जाकर जीवन-यापन करने वाले लोग परिवार के साथ यही रहेंगे, क्योंकि इस आयोग के गठन से ढेर सारी नौकरी से लेकर खुद के रोजगार के रास्ते खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में जिस तरह से बिहार के विकास के लिए बहुत सारे योजना
आयोग रोजगार नौकरी देने का काम किए है, सवर्ण जाति आयोग इसी में से एक विकासशील कदम है। वही, मिथिला विकास पुत्र के नाम से प्रचलित जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा को विशेष धन्यवाद देना चाहती हूं, जिस तरह से दूरगामी सोच रखते हुए सभी तबके की बातों को सरकार तक पहुंचाते हैं, और उसके प्रति विकास किस तरह से संभव है, मंथन करके लागू करवाते हैं। साथ ही एनडीए के दोनों सांसद रामप्रीत मंडल एवं डॉ अशोक यादव को भी धन्यवाद देते है, कि जहां हो सका सामाजिक कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देने का काम किए।
आज एनडीए की सरकार की स्लोगन ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास’ को चरितार्थ करने का काम किए। बिहार के लोगों से अपील करते हुए सोनी कुमारी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में धन्यवाद के रूप में एक एक वोट देकर विकास की सरकार एनडीए को स्थापित किजिए और पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाने का काम हम लोग करेंगे।