MADHUBANI / BABUBARHI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के चेथारु महतो जनता महाविद्यालय के प्रांगण से प्रोफेसर धनवीर यादव की बाइक चोरी हो गई। वे कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को समय पर कॉलेज पहुंचे। अपनी बाइक कॉलेज परिसर में खड़ी की। दोपहर करीब 12बजे जब वे क्लासरूम से बाहर आए, तो बाइक गायब मिली। कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़ते हुए दिखा। वह बाइक पर बैठकर निकल गया। जाते समय उसने अपने चेहरे को लाल रंग के गमछे से ढक रखा था। घटना के बाद कॉलेज स्टाफ और छात्रों में असुरक्षा का माहौल है। सवाल उठ रहा है कि जब कॉलेज कर्मियों की बाइक सुरक्षित नहीं, तो छात्र-छात्राएं कैसे सुरक्षित रहेंगे?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच की। बाइक मालिक ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।