MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / मधवापुर :
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट के वार्ड संख्या 5 से लेकर 7 तक बिजली के जर्जर एक-दूसरे में उलझे हुए तार हादसे को निमंत्रण दे रहा हैं। इन इलाकों में सैकड़ों घर है। इसी रास्ते से रोजाना सैकड़ों छात्र छात्राएं पढ़ने हेतु स्कूल और कोचिंग जाते है, जिससे बिजली के इन जर्जर तारों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से इसी तरह जर्जर तार नीचे की ओर झूल रही है, जो हम लोगों से महज एक से डेढ़ फिट की ऊंचाई पर है। अभी आंधी-तूफान का मौसम चल रहा है। कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकती है। इससे पूर्व भी तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत और कई घायल हुए थे, जिसके बाद विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए पोल गिराए गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा बिजली बिल समय से लिया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों ने विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट से लटके जर्जर बिजली तारों को जल्द से जल्द बदलकर क्षेत्र में घटित होने वाली दुर्घटनाएं रोकने की मांग की है। इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि संवेदक को कार्य के लिए स्वीकृति मिल गई है, जल्द तार बदलने की कार्य शुरू की जाएगी। बरहाल बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की पोल रोजाना खुलती रहती है। अब देखना होगा कि विभाग उपभोक्ताओं को कब तक बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पाते है?