MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / खजौली :
मिथिला की पावन धरती, राजनगर पस्टन नवटोली में श्री श्री 108 बाबा बागेश्वर धाम सरकार, परम श्रद्धेय धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर जनमानस में विशेष उत्साह देखा गया।
प्रदेश भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने अपनी धर्मपत्नी दिव्या देवी, बड़े सुपुत्र रिशव राज एवं बड़ी बहू ऐश्वर्या गुप्ता के साथ चाँदी की पवित्र हनुमान जी की प्रतिमा, पारंपरिक मिथिला के पाग एवं दोपट्टा अर्पित कर उनका भव्य स्वागत किया।
इस स्वागत में मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा एवं श्रद्धा की पूर्ण अभिव्यक्ति दिखाई दी। अमरनाथ प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी दिव्या देवी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी के नवटोली पस्टन में लक्ष्मी नारायण झा के पुत्र के उपनयन संस्कार में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में आए थे। बाबा जी के पावन चरणों का मिथिला भूमि पर आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनके दिव्य उपदेशों से लोगों को नया आत्मबल और जीवनदर्शन प्राप्त हो रहा है। यह आयोजन पूरे मिथिला क्षेत्र में धर्मिक नवजागरण का प्रतीक बनकर उभरा है। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने बाबा जी के प्रति गहरी आस्था को दर्शाया।
अंधराठाढी की पावन भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठी। उन्होंने अपने प्रवचनों के माध्यम से धर्म, भक्ति और सनातन परंपराओं का संदेश देकर जनमानस को भावविभोर कर दिया।